देखें VIDEO : शहर के रिवरव्यू पर फिर शान से लहराने लगा तिरंगा
बिलासपुर. शहर के रिवर व्यू रोड पर लंबे समय बाद फिर से शान के साथ लहराने लगा हमारा तिरंगा। तिरंगे के लगाने से रिवर व्यू रोड की आन बान और शान में चार चांद लग गए। काबिलेगौर है कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह में लागू हुए लाक डाउन के कुछ दिनों बाद ही रिवर व्यू रोड पर लहराने वाला तिरंगा झंडा तेज हवा के कारण फट गया था। इसलिए उसे उतारकर नए झंडे का आदेश निगम की ओर से दिया गया। नगर निगम बिलासपुर के अधिकारी श्री अनुपम तिवारी ने बताया कि नया तिरंगा झंडा हैदराबाद में काफी पहले ही बनकर तैयार भी हो गया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण ट्रेन, बस और हवाई सेवा बंद होने के चलते वहां से नया बना तिरंगा झंडा बिलासपुर लाने की कोई व्यवस्था संभव नहीं हो पा रही थी। लेकिन हालात में जैसे ही छूट मिली। नगर निगम के द्वारा तत्परता पूर्वक हैदराबाद से तिरंगा झंडा बिलासपुर लाने की व्यवस्था की गई। और यहां आने पर बीते 5 दिनों से रिवर व्यू रोड के गगनचुंबी खंभे पर शान से फहरा रहा है तिरंगा।