देखे वीडियो : राजीव गांधी चौक पर पॉकिटमार को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

बिलासपुर. शनिवार को दोपहर समय लगभग 02:40 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत राजीव गांधी चौक के पास एक आदतन शातिर चोर जो कई प्रकार कि चोरियों में शामिल है, जिसकी रिपोर्ट थाने में भी दर्ज कराई गई है, मौके पर उपस्थित है जिसे दोड़ाकर पकड़ने कि कोशिश कर रहे है। सूचना पर डायल 112 सिविल लाइन ईगल 2 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
घटनास्थल पहुँची डायल 112 कि टीम द्वारा आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद दौड़ाकर पकड़ने में सफलता प्राप्त कि गई। आरोपी पर सरिया,पर्स,मोबाईल के साथ-साथ अन्य बहुत सारी सामानों कि चोरी करने का रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी को पकड़कर थाना सिविल लाइन लाया गया। आरोपी के पास से नगद 7000 रुपये, तीन मोटरसायकल कि चाबी व एक नशीले पदार्थ कि इन्जेक्शन बरामद कि गयी। इस कार्यवाही में आरक्षक 1513 शिव कुमार जोगी एवं चालक गौरीशंकर जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा।