देखे वीडियो : 9 मंजिला कुटिया में सवा चार करोड़ आहुतियां डलेगी – महापौर


बिलासपुर. दैवी सम्पद मंडल के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सनातन धर्म की रक्षा एवं विश्व कल्याणार्थ, कोरोना वायरस से संक्रमित वैश्विक महामारी के निवारण हेतु पूज्य श्री स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज द्बारा संकल्पित रुद्रातिरुद्र महायज्ञ त्रिवेणी परिसर व्यापार विहार के पास 3 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक कराया जाएगा। 9 मंजिला यज्ञ के लिए कुटिया का निर्माण कराया जा रहा है। जहां 3०1 यज्ञ कुंड बनाया जाएगा जिसमें सवा चार करोड़ आहुतियां डाली जाएगी। रविवार को यज्ञ स्थल की साफ सफाई और चल रहें काम का निरीक्षण करने महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरुद्दीन पहुँचे। महापौर ने बताया कि इस स्थान पर देश प्रदेश और जिला में सुख शांति के लिए रुद्रातिरुद्र महा यज्ञ होगा। स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज द्बारा यज्ञ किया जाएगा जिसके लिए 301 यज्ञ कुंड बनाए जा रहे है। यह महायज्ञ में कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए स्वामी जी द्बारा पाठ और हवन किया जाएगा। यह महायज्ञ 3 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक आयोजित की गई हैं। यज्ञ के दौरान साफ सफाई का पूरा काम है वो नगर निगम बिलासपुर द्बारा किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!