देर रात पुलिस की होटल बार मे औचक निरीक्षण, समय पर बार बंद करने दिए निर्देश

बिलासपुर। जिले में लॉकडाउन हटते ही एक बार फिर से होटल, रेस्तरां और बार आरंभ हो चुके हैं। पुलिस को शिकायत मिल रही है कि कुछ दिनों पहले आरंभ हुए बार मैं सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। सभी बार नियत समय पर बंद नहीं होते, तो वही यहां सोशल डिस्टेंस और अन्य नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा। जिसके बाद एक बार फिर बिलासपुर शहर में संचालित कई बारो में उपपुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के नेतृत्व में तारबाहर थानाप्रभारी प्रदीप आर्य ने दबिश दी। पेट्रोलिंग टीम के साथ संयुक्त टीम गोल्डन बार, आनंद बार, ओजोन बार, कोयला पर पहुंची, जहां एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप ने सभी बार संचालकों को निर्धारित समय पर ही बार बंद करने और आरंभ करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हें सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने को कहा गया है। सभी गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पार्किंग में पर्याप्त लाइट एवं सुरक्षा और आने-जाने वाले सभी वाहनों की लिस्टिंग और चेकिंग करने की बात कही गई।
अभी हाल में ही इसी तरह शहर के अन्य कई बारों में पुलिस ने इसी तरह का निरीक्षण किया था। वैसे बार में पुलिस की अचानक धमक से यहां हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने इसे रूटीन चेकिंग बताया है। वहीं जानकार बता रहे हैं कि इस कवायद के बावजूद बार संचालक अभी भी मनमाने ढंग से देर तक बार खुला रख रहे हैं। बार में सामने का गेट भले ही बंद हो जाता है लेकिन पिछले दरवाजे से ग्राहकों की आवाजाही जारी रहती है। और बार में देर रात तक शराब भी परोसी जाती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!