November 25, 2020
देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में मार्मिक चेतना के सदस्यों ने जरूरतमंदों को फल और सब्जी का वितरण किया
बिलासपुर. देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों में 300 किलो सब्जी एवं फल का वितरण किया गया.
जिससे लगभग 550 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए. तोरवा के एक गरिब घर में शादी हो रही थी तो वहाँ भी 25किलो हरी सब्जी दान दिया गया.
कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में 30 किलो, पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर, तोरवा, काली मंदिर तोरवा,वेंकटेश्वर मंदिर, जगन्नाथ मंदिर,मूरा भट्ट बुधवारी बाजार,रेल्वे स्टेशन में बाँटा गया.
इस कार्यक्रम में नीरज गेमनानी, अनुभव शुक्ला, प्रकाश झा, अंकिता पाण्डेय शुक्ला, नेहा तिवारी, रूपाली पाण्डेय आदि सदस्यगण उपस्थित रहे.