देवती कर्मा का मरवाही दौरा: तालापारा में कांग्रेसी नेता के घर एक घंटे ठहरी

आदिवासी नेत्री देवती कर्मा दो दिन मरवाही प्रवास पर
कांग्रेसियों ने झोंक दी पूरी ताकत, आदिवासी नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
बिलासपुर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव जीतने कांग्रेसियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आदिवासी बाहुल्य वाले इस क्षेत्र में आदिवासी नेताओं का सहारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बस्तर टाइगर स्व. महेन्द्र कर्मी की पत्नी देवती कर्मा विधायक दंतेवाड़ा भी मरवाही विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने निकली हैं। दो दिन चुनाव प्रचार कार्यक्रम में शामिल होने जाने के दौरान विधायक देवती कर्मा तालापारा निवासी कांग्रेसी नेता शहाबुद्दीन अंसारी के घर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। एक घंटे रूकी देवती कर्मा जलपान ग्रहण करने के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गईं।


मरवाही विधानसभा उपचुनाव जीतने कांग्रेसी नेता सोच-समझ कर रणनीति तैयार कर रहे हैं। बस्तर टाइगर स्व. महेन्द्र कर्मा की धर्म पत्नी देवती कर्मा सरल स्वभाव की आदिवासी नेत्री हैं। दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से देवती कर्मा दो बार विधायक चुनी गई। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में उन्हें भी कांग्रेस सरकार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। विधायक देवती कर्मा का काफिला रायपुर से मरवाही जाने निकला। मरवाही जाने से पूर्व बिलासपुर में तालापारा निवासी कांग्रेस नेता शहाबुद्दीन अंसारी के घर सुबह सवा 11 बजे पहुंची। यहां कांग्रेस नेता शहाबुद्दीन अंसारी ने अपने परिजनों के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर सैय्यद निहाल, शाजिद हुसैन, शाहिद, बलराम व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। करीब एक घंटे तालापारा में ठहरने के बाद विधायक देवती कर्मा मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुई। रतनपुर-केंदा मार्ग होते हुए वे मरवाही पहुंची। दो दिन निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस सरकार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!