देवरीखुर्द में चोरी करने वाले तीन नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर. तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में तीन दिन पहले 40 हजार नकद पार हो गया था।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पतासाजी की और इस मामले में तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वैधानिक करवाई करते हुए उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है । मामला 18 तारीख की है । तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले जुएल तिग्गा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम 7 बजे के बाद किसी ने घर में घुसकर नगद 40 हजार रुपए चोरी कर लिया है । मामले में तोरवा पुलिस ने जांच कर रही थी तभी पता चला कि घटना की शाम तीन बच्चे घर के आसपास दिखे थे । पुलिस को जानकारी में चोरो के हुलिए बताए गए , हुलिए की जानकारी पर पुलिस ने जांच के दौरान एक चोर को पकड़ा जिसने अपने साथियों की जानकारी दी । चोरी करने वाले तीनो नाबालिग चोरो को पुलिस ने पकड़ लिया । आरोपियो से पुलिस को चोरी गए कुछ रकम 16 300रुपये ही बरामद हुए ।