देवेंद्र फडणवीस का शक्ति प्रदर्शन, बीजेपी के बागी नेता से है मुकाबला

नागपुर. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नागपुर (Nagpur) दक्षिण विधानसभा सीट के लिए पर्चा दाखिल किया है. इससे पहले सुबह 8 बजे सीएम फडणवीस नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के घर पहुंचे और बाद में संविधान चौक में आकर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को माला चढ़ाई.

इस दौरान सीएम फडणवीस के समर्थकों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. नागपुर कलेक्टर ऑफिस में दोपहर 12.30 बजे पर्चा दाखिल किया. उनके साथ गडकरी और बीजेपी प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद थे.

वहीं, सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ कांग्रेस के आशीष देशमुख चुनावी मैदान में हैं. आशीष विदर्भ के बड़े कांग्रेस नेता रणजीत देशमुख के बेटे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी आशीष इससे पहले 2014 में बीजेपी विधायक रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2019) की घोषणा हो गई है. राज्य में 21 अक्‍टूबर को चुनाव होंगे. चुनावी नतीजे 24 अक्‍टूबर को जारी किए जाएंगे.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!