देशभर में कोरोना के 170 जिले हॉटस्पॉट, अभी भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली.देशभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. देशभर के हॉटस्पॉट्स को लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बुधवार को एक डिटेल मीटिंग हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि राज्यों को कहा गया है कि लाकडाउन की अवधि का सदुपयोग करना है. देश के हर जिले हॉटस्पॉट डिस्ट्रिक, नॉन हॉटस्पॉट डिस्ट्रिक्ट में बांटा गया है. कनेटेन्मेंट जॉन के बाहर जिसे बफर जोन भी इन्फ्लूएंजा और सांस की बीमारी से जुड़े लोगों की जांच की जाएगी और घर-घर सर्वे होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बात फिर स्पष्ट किया कि देश में अभी भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है. कोरोना संक्रमण को लेकर घर-घर सर्वे होगा. केंद्र सरकार ने राज्यों से चर्चा की है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
अग्रवाल ने बताया, “पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्पॉट से निपटने के लिए राज्यों ने दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. देश के 170 जिले हॉटस्पॉट घोषित किए जाएंगे. कोरोना से निपटने के लिए लगातार मॉनिटरिंग होगी. कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए राज्यों सरकारों को कहा गया है. कोरोना पर एक चूक से पूरा देश चूक सकता है. हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन को लेकर राज्यों के सचिवों से चर्चा हुई.”
अग्रवाल ने बताया, “हर केस को जिला स्तर पर दैनिक आधार पर मॉनिटर करने को कहा गया है. जिलों को कहा गया है कि स्टॉफ को संक्रमण से बचाव के बारे में बताया जाए. जिन जिले में केस रिपोर्ट हो रहे हैं, वो पोटेंशियल हॉटस्पॉट हो सकते हैं. यहां पर भी फोकस करने की जरूरत है. गैर-संक्रमित जिलों को संक्रमण से बचाने की कोशिश है. सभी जिलों को कहा गया है कि वह कोविड 19 प्लान तैयार करें. अपने-अपने जिलों में गृह मंत्रालय द्वारा बीस अप्रैल से कुछ छूट दी जाएगी.”