देशवासियों के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र की 20 बड़ी बातें, जानिए कैसे देश आगे बढ़ता गया


नई दिल्ली. पिछले साल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कविता पढ़ी थी, जिसकी पंक्तियां आपको याद होंगी. ये पंक्तियां थीं-

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा
मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा
जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा

आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान देश ना तो झुका, ना रुका, भारत हर मोर्चे पर जीतता चला गया. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति की बात हो या फिर नागरिकता संशोधन कानून लाना. या फिर वर्षों से चले आ रहे विवादों का निपटारा. आतंकियों को धूल चटानी हो या फिर चीन के सामने डटकर खड़े होना.  हर मोर्चे पर भारत आगे बढ़ा है और हर मोर्चे पर देश का कद दुनिया में बढ़ा है. जनता भी राष्ट्र निर्माण में कदमताल करती रही. यानी सरकार के साथ चलती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जनता के नाम एक पत्र लिखा है. इस पत्र में वर्तमान और भविष्य के भारत की झलक दिखती है. आपको बताते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र की 20 बड़ी बातें-

1. 2014 में देशवासियों ने बदलाव के लिये वोट किया था
2. भ्रष्टाचार और कुशासन की बेड़ियों से लोग आज़ाद हुए
3.  2014 से 2019 के बीच भारत का कद दुनिया में बढ़ा
4. सरकार ने OROP, GST जैसे क्रांतिकारी फैसले किए
5. सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से दुनिया ने हमारी ताकत देखी
6. 2019 में लोगों ने देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया
7. कश्मीर से 370 हटने से भारत अखंडता के सिद्धांत पर आगे बढ़ा
8. नागरिकता कानून में बदलाव सबको साथ लेकर चलने की भावना
9. CDS गठन से सेनाओं के बीच तालमेल और बेहतर हुआ
10. भारत अब मिशन गगनयान की ओर तेजी से बढ़ रहा है
11. 1 साल में करीब 10 करोड़ किसानों को 72 हज़ार करोड़ की नकद मदद
12. जल जीवन मिशन से गांवों में 15 करोड़ घरों तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाया
13. 50 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य के लिये मुफ्त टीकाकरण का अभियान
14.  60 साल की उम्र के बाद 3 हज़ार रु. की मासिक पेंशन की व्यवस्था
15. सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 7 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को आर्थिक मदद
16. आदिवासी बच्चों के लिये  400 नए एकलव्य रेज़िडेंशियल स्कूलों की शुरुआत
17.  छोटे व्यपारियों के लिए व्यापारिक कल्याण बोर्ड का गठन
18. बिना गारंटी लोन 10 लाख से 20 लाख रुपये तक किया
19. महिलाओं को सुरक्षा देने वाले कानून संसद से पास हुए
20. ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कनज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट पास

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!