देशी कट्टे के साथ एक युवक गिरफ्तार आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

बिलासपुर. घटना थाना गौरेला के शहर गौरेला ज्योतिपुर चर्च के पास की है की दिनांक 4/8/19 को रात में सूचना मुखबीर एवं आम जनों से सूचना मिली एक बाहरी व्यक्ति जैसा पता चल रहा है और अपने पास में कोई हथियार कट्टा रखा हुआ है तथा बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है की सूचना मिलते ही थाना गौरेला के थाना प्रभारी  दिनेश  कुर्रे के त्वरित निर्देशन पर   सउनि एलियाजर लकड़ा,प्रधान आरक्षक गजानंद साहू एवं आरक्षक हरी शंकर के टीम मौके में जाकर घेराबंदी करते हुए ज्योति पुर चर्च के सामने एक संदेही लड़का को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस पहुंचते ही आरोपी अपने पास रखे हथियार को अपने कमर के नीचे छिपा रहा था। जिसका तत्काल हाथ को पकड़ कर आरोपी को चेक करने पर एक लोहे का बना हुआ देसी कट्टा आरोपी के पास से मिला तब कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम अर्जुन कुमार पिता निकेश तिवारी उम्र 22 साल पुरानी बस्ती शहडोल मध्य प्रदेश का होना बताया ।तब आरोपी से देसी कट्टा रखने के संबंध में नोटिस देकर देसी कट्टा रखने संबंधी लाइसेंस पेश करने को कहा गया जो अपने पास कोई भी लाइसेंस नहीं होना लिखित में दिया आरोपी से उक्त देसी कट्टा जप्त किया है ।आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का होना पाए जाने से अपराध क्रमांक 216 /19 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम किया गया। आरोपी को गिरफ्तारी कार्यवाही कर जेल भेजा है। मौके पर त्वरित पुलिस कार्यवाही को देखते हुए ज्योतिपुर चर्च व आसपास के लोगों ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!