July 29, 2020
देश और दुनिया के इतिहास में 29 जुलाई
देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना की शादी हुई थी.
1876: भारत में विज्ञान संगठन की स्थापना की गई.
1567: जेम्स VI को स्कॉटलैंड का राजा बनाया गया.
1858: यूनाइटेड स्टेट्स और जापान ने हैरिस संधि पर हस्ताक्षर किए.
1891: प्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षाशास्त्री और स्वाधीनता सेनानी ईश्वर चन्द्र विद्यासागर निधन हुआ.
1996: कोलकाता में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली प्रमुख महिलाओं में से एक अरुणा आसफ़ अली का निधन हुआ.
1981: ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना की शादी हुई थी.