देश का बच्चा-बच्चा शहीदों का ऋणी : शैलेष पाण्डेय

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का ऋणी है। देश-प्रदेश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वालों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। मंथन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम मंे श्री पाण्डेय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान के लिए राज्य स्थापना दिवस को चुना गया है। आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आईजी पुलिस श्री प्रदीप गुप्ता ने कहा कि शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कितनी भी कृतज्ञता प्रदर्शित करें कम है। पुलिस संगठन के सदस्य अपनी जान की परवाह किये बिना खतरे का सामना करते है और प्रदेश के आंतरिक सुरक्षा के लिए अपना योगदान देते हैं। उन्होंने शहीदों के परिजनों का शासन-प्रशासन और पुलिस की ओर कृतज्ञता व्यक्त की। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान दिया है, जिसके कारण हम आजादी से सांस ले रहे हैं।  उनके प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की। स्वागत उद्बोधन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने दिया और आभार प्रदर्शन प्रभारी कलेक्टर श्री व्ही.सी. साहू ने दिया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री दयाराम कलवानी सहित जिले के 23 शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। शहीद श्री विश्वेश्वर चक्रवर्ती सहायक उपनिरीक्षक, शहीद श्री फुलजेस लिंग प्रधान आरक्षक, शहीद श्री अब्दुल वाहीद खान निरीक्षक, शहीद श्री अश्वनी प्रधान आरक्षक, शहीद श्री चन्द्रशेखर कुर्रे जिला बल जशपुर, शहीद श्री नीलेश पाण्डेय उप निरीक्षक, शहीद श्री देवराज सुरजाल प्रधान आरक्षक, शहीद श्री दीपक उपाध्याय आरक्षक, शहीद श्री विजय कुमार शुक्ला दूसरी बटालियन छ.ग. पुलिस बल सकरी, शहीद श्री राजेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक दूसरी बटालियन सकरी, शहीद श्री सहलुराम भगत आरक्षक दूसरी बटालियन सकरी, शहीद श्री विनोद चैबे पुलिस अधीक्षक, शहीद श्री शिव कुमार सिंह प्रधान आरक्षक सीएसएफ प्रथम वाहिनी सकरी, शहीद श्री आविनाश शर्मा उप निरीक्षक, शहीद श्री राजेश पटेल आरक्षक दूसरी बटालियन सकरी, शहीद श्री विनोद कौशिक उप निरीक्षक, शहीद श्री सनत कुमार महिलांगे प्लाटून कमांडर, शहीद श्री शिव कुमार मरकाम आरक्षक, शहीद श्री बिसुन दास कुर्रेे आरक्षक, शहीद श्री धनीराम ठाकुर आरक्षक, शहीद श्री छत्रधारी प्रसाद जांगड़े आरक्षक, शहीद श्री विवेक शुक्ला उप निरीक्षक, शहीद श्री हरिन्द्र प्रसाद आरक्षक के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री विजय केशरवानी, श्री नरेन्द्र बोलर, एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय, पार्षद श्री शैलेन्द्र जायसवाल, शहीदों के परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!