देश की पहली स्वदेशी ड्राइवर लैस Metro Car बनकर तैयार, रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन


बेंगलुरु. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को देश की पहली स्वदेशी ड्राइवर लैस मेट्रो कार (Driverless Metro Car) का उद्घाटन किया. इस दौरान सिंह ने कहा कि भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के बेंगलुरु मुख्यालय में इंजीनियरों और तकनीशियनों की टीम अच्छा काम कर रही है जिसपर उन्हें गर्व है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वे (इंजीनियर और तकनीशियन) आत्मनिर्भर भारत के वास्तविक योद्धा हैं, जो भारत को आगे ले जा रहे हैं.’

2024 तक तैयार हो जाएंगी 576 मेट्रो कार
BEML के मुताबिक, अत्याधुनिक ड्राइवर लैस मेट्रो कार कंपनी के बेंगलुरु परिसर में बनाई जा रही है जो स्टेनलेस स्टील (Stainless Steel) से बनी है और छह कारों वाली मेट्रो ट्रेन में 2,280 यात्रियों को ढोने की क्षमता है. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की एमआरएस-1 परियोजना के लिए कुल 576 कारों के निर्माण का ऑर्डर BEML को मिला है. जनवरी 2024 तक इनकी आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

BEML डायरेक्टर ने कही ये बात
इस अवसर पर रक्षा उत्पादन सचिव राजकुमार, BEML लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दीपक कुमार होता मौजूद थे. होता ने कहा कि BEML का मेट्रो निर्माण में प्रवेश करना भारत के शहरी परिवहन परिदृश्य के लिए निर्णायक क्षण है. बताते चलें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु परिसर में ‘एयरोस्पेस असेंबली हैंगर’ का डिजिटल उद्घाटन किया और BEML द्वारा निर्मित पहले स्वदेशी टाट्रा कैबिन का भी उद्घाटन किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!