देश के कई इलाकों में आज जमकर बरसेंगे बादल, इन राज्यों में होगी ‘तेज से बेहद तेज’ बारिश

नई दिल्ली. देश के ज्यादातर हिस्सों में आज मॉनसून (Monsoon 2019) के बादल जमकर बरसेंगे. गोवा से लेकर उत्तर, मध्य और उत्तर पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में आज तेज बारिश का अनुमान मौसम विभाग की तरफ से व्यक्त किया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी-तूफान की भी चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज कोंकण तटीय इलाकों में जमकर बारिश होगी. इस तरह आज गोवा में लोगों को ‘बेहद तेज’ बारिश का सामना करना पड़ेगा. अगर देश के बाकी हिस्सों की अगर बात करें तो उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और तटीय कर्नाटका में ‘तेज से बेहद तेज बारिश’ होगी.
वहीं, पश्चिमी राजस्थान, केरल, दक्षिण कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर पूर्वी राज्यों में ‘तेज बारिश’ होगी.
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज सुबह तक न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया और अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. आज राजधानी दिल्ली के आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे. शाम तक सामान्य बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन तेज बारिश देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कल दिल्ली में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
Related Posts

IT कर्मचारियों को राहत, सरकार ने 5 महीने के लिए बढ़ाया Work From Home का समय

सीएम BS Yeddyurappa ने 24 घंटे में बदले मंत्रियों के विभाग, फिर भी बढ़ा आंतरिक संकट, जानिए कारण
