May 7, 2020
देश में कोरोना का कोहराम जारी, 50 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 3561 नए मामले
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 3561 नए मामले आए हैं, जबकि 89 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 52,952 हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 15,267 है. इस महामारी की वजह से अब तक 1783 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना का रिकवरी रेट 28.83 % है.