देश में कोरोना संक्रमण के 5194 मामले, अब तक 149 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय


नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 5194 हो गई है. इस महामारी से अब तक 149 की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 773 नए केस सामने आए हैं. 402 लोग इस बीमारी से अब तक ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अग्रवाल ने कहा, “कोरोना संक्रमण पर ट्रेनिंग पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है. कोरोना पर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसके जरिये हेल्थ वर्कर और इस बीमारी से लड़ाई में जुड़े दूसरे सभी लोगों को सपोर्ट दिया जाएगा. हॉस्पिटल फैसिलिटी को क्लासिफाई किया गया है.”

अग्रवाल ने बताया, “जैसे-जैस देश के केस बढ रहे हैं. उसके तहत हम तैयारी कर रहे हैं. हमे सावधान रहन की जरूरत है. वायरस की ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है. अगर जरा भी कमी हुई तो पूरा प्रयास विफल हो जाएगा. लोगों से अपील है कि वे लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें.”

गृह मंत्रालय की तरफ से पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करवाने में राज्य सरकारें लगी हुई हैं. हॉटस्पॉट पर और इंतजाम किए गए हैं, खासकर लोकेलिटीज में कम्युनिटी लीडर की मदद से जागरूकता बढ़ाई जा रही है. दो करोड़ से से ज्यादा को लगभग 3000 करोड़ की राशि बांटी गई है. हम जो भी टेस्टिंग कर रहे है वो एक प्रोटोकॉल के तहत कर रहे है–यदि कुछ लोग कालाबाजारी और जमाखोरी करें तो राज्य सरकार इस दिशा में कार्रवाई करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!