देश में कोरोना संक्रमण के 7447 मरीज, पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय


नई दिल्ली. देशभर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7447 हो गई है. इस महामारी से अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है. 642 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

अग्रवाल ने बताया, “कोरोना के खिलाफ भारत की सोच प्रोएक्टिव रही है. देश में 1 लाख से ज्यादा बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. कोरोना के इलाज के लिए 586 अस्पताल बनाए गए हैं. अस्पतालों में मास्क, कवरॉल की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.”

अग्रवाल ने बताया, “स्थिति के आधार पर हमने काम किया है. राज्यों के साथ पीपीई और एन95 मास्क के साथ वेंटिलेटरों को लेकर काम चल रहा है. आज प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की है.”

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया, “राज्यों को गृह मंत्रालय ने चिट्ठी लिखी है. राज्यों से डॉक्टरों और स्वास्थकर्मियों को सुरक्षा देने के लिए कहा गया है. गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सभी के सहयोग से कोरोना को हराएंगे.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!