देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार, अब तक 590 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार हो गई है. अब तक 18601 कोविड केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 1336 नए मरीज सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 705 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
अग्रवाल ने बताया, “देश में 14759 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है. देश के 61 जिलों में पिछले 14 दिन से कोई केस सामने नहीं आया है. राजस्थान के प्रतापगढ़ में पिछले 28 दिन से कोई नया केस नहीं है. कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अस्पतालों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है.”
कोरोना योद्धाओं के लिए मास्टर डेटाबेस बनाया गया है. कोरोना से जुड़ी जानकारी के लिए दो वेबसाइट बनाई गईं. कोरोना से जुड़े अस्पतालों की पूरी जानकारी इन वेबसाइटों पर उपलब्ध है. 15 हजार आयुष प्रोफेशनल को 15 राज्यों में भेजा गया है.
गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि जो क्षेत्र हॉटस्पॉट एरिया में नहीं हैं, वहां पर खेती से जुड़े कामकाज की इजाजत है. राज्यों में लॉकडाउन के पालन की निगरानी केंद्र द्वारा की जा रही है. ईंट-भट्टों का काम शुरू हुआ है. कृषि और मनरेगा गतिविधियों के जरिये मजदूरों को काम मिलेगा.