देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 हजार के पार, मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़े


नई दिल्ली. देश में हर दिन रिकॉर्ड कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए केस सामने आ रहे हैं. भारत में अब कोरोना (COVID-19 In India) संक्रमितों की कुल संख्या 86 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के कुल 3,970 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 85,940 हो गई है. इसी तरह बीते 24 घंटों में 103 मौतों के बाद जान गंवाने वालों का आंकड़ा 2,752 हो गया है. देश में कोराना वायरस के 53,035 एक्टिव केस (इलाज जारी) हैं और 30,153 लोगों ठीक हो चुके हैं.

दुनियाभर में इतने लाख लोग संक्रमित
विश्व में कोरोना वायरस से कुल 45 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 77,965 नए मामले सामने आने के बाद केसों की कुल संख्या 45.3 लाख पहुंच गई है. इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16.3 लाख है, जबकि विश्व भर में कोरोना से 3.07 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घंटों में विश्वभर में कुल 6,647 मौतें हुईं.

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होगा. बीते दिनों पीएम मोदी अपने एक भाषण में साफ कर चुके हैं कि आने वाले दिनों में लॉकडाउन जारी रहेगा, हालांकि लॉकडाउन के चौथे चरण में सशर्त छूट दी जाएंगी. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के चौथे चरण में मिलने वाली छूट की जानकारी 18 मई से पहले जनता को दी जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!