दैनिक टिकट चेकिंग में उत्कृृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

बिलासपुर.मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा अपने विभाग के कर्मचारियों को सजगता, उत्कृष्टता, सदाचरण एवं समझदारी के साथ कार्यों का निष्पादन करने के प्रति उनका मनोबल बढाने एवं उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी संदर्भ में वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में आज दिनांक 17 अक्टूबर को वाणिज्य विभाग के 08 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को विगत महीने उनके द्वारा टिकट चैकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में मंडल के 08 टिकट चेकिंग कर्मचारी श्रीमती सुषमा मुदलियार टीटीआई बिलासपुर, श्री शेख नवाब अली टीई शहडोल, श्री एम.के.लहरे टीटीई बिलासपुर, श्री जसवंत सिंह टीटीआई बिलासपुर, श्री आर.के.आजाद टीई अनूपपुर, श्री लाल्टू दास टीई ब्रजराजनगर, श्री अशोक साहू टीई ब्रजराजनगर एवं श्री व्ही.अनंत रमन टीई बिलासपुर शामिल है। इनके द्वारा विगत महीने विभिन्न दिवसों में कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करते हुये प्रतिदिन टिकट चेकिंग आय अर्जित करने में महत्वपूर्ण निभाई गई। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सभी कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन की सराहना की गई तथा उन्हें बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गई।