May 23, 2020
दैहिक शोषण का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
बिलासपुर.अनाचार के आरोपी को पकड़ने में सकरी पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कर दिया।मामला सकरी थाना क्षेत्र के सैदा का है, प्रार्थिया के मुताबिक आरोपी नवल किशोर दुबे पिता मनीराम दुबे उम्र 51 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर तिफरा को उसके जरुरत पर ग्यारह लाख रुपये उधारी दिये थे जिसमे से आरोपी ने चार लाख रुपये उसे वापस कर दिये थे शेष सात लाख की रकम वापस मांगने पर आरोपी ने प्रार्थिया को पचास हजार देने की बात कहकर सैदा निवासी दुर्गेश साहू के मकान में बुलाकर उसके कोल्ड्रिंक में नशीला दवा मिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसके आधार में प्रार्थिया को ब्लैकमेल कर लगातार अनाचार करता रहा। प्रार्थिया ने मामले की शिकायत सकरी थाने में कई सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम ने घर का घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कर दिया।कार्यवाही में प्रधान आरक्षक द्वय राजेन्द्र क्षत्री,अशोक चौरसिया,कलेश्वर यादव,साहेब अली उपस्थित थे।