दोमुहानी एनीकट के पास मिली लापता मासूम बच्ची की लाश, डूबकर हुई मौत या किसी ने की हत्या !
चार दिन के अंदर अरपा नदी में मिली दूसरी लाश
बिलासपुर। 3 दिन पूर्व लिंगियाडीह से लापता बच्ची की लाश दोमुहानी एनीकट में मिली है। अपोलो अस्पताल के पीछे लिंगियाडीह बस्ती में रहने वाले धर्मेंद्र और सुनीता यादव की 3 साल की बेटी गरिमा 11 अक्टूबर शाम 4 से लापता हो गई थी। जिसके बाद से गरिमा यादव की तलाश हर ओर की जा रही थी। सरकंडा थाने में भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोशल मीडिया पर भी बच्ची को तलाशने अपील किया जा रहा था। इसी बीच बुधवार सुबह गतौरा पुल के निकट एनीकट के पास एक बच्ची की लाश मिली। इसकी सूचना मिलते ही तोरवा और सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ कोशिशों के बाद लाश की पहचान 3 दिनों से लापता मासूम गरिमा यादव के रूप में हुई। बच्ची किस तरह से अरपा नदी तक पहुंच गई थी, और कैसे वह बहकर दोमुहानी एनीकट तक पहुंची, पुलिस जांच कर रही है। बच्ची की डूबकर मौत हुई या किसी ने उसकी हत्या की है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।