दो केमिकल फैक्ट्रियों में लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में जी. टी. करनाल रोड स्थित दो केमिकल फैक्ट्रियों (Chemical Factory) में शनिवार को भीषण आग लग गई. आग बुझाने में दिल्ली दमकल विभाग (Fire Brigade) की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. घटना दोपहर बाद करीब सवा बारह बजे की है. अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “आग लगने की खबर दोपहर बाद करीब 12 बजकर 10 मिनट पर मिली. सूचना मिलते ही 15 फायर टेंडर मौके पर भेज दिए गए. आसपास मौजूद दमकल केंद्रों को भी अलर्ट कर दिया गया है.”
दो केमिकल फैक्ट्रियों में एक साथ आग लगने की घटना जहांगीरपुरी बस्ती के सामने घटी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने में दमकल कर्मियों को खासा परेशानियां भी झेलनी पड़ रही हैं, क्योंकि दोनों फैक्ट्रियों में केमिकल से भरे सिलेंडर काफी संख्या में मौजूद हैं. आग की चपेट में आईं दोनों फैक्ट्रियां दो मंजिला हैं. दोनों ही मंजिलों पर आग फैल चुकी है. आग लगने की शुरुआत एक फैक्ट्री के भूतल से हुई.