May 1, 2020
दो बाइक आपस में टकराई घायलों को डायल 112 की टीम ने अस्पताल पहुँचाया
बिलासपुर.जिला बिलासपुर थाना पेंड्रा क्षेत्रान्तगर्त ग्राम अण्डी में दो दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 व्ही 7175 एवं सीजी 10 एनसी 2980 आपस में टकरा गये है, जिससे सोना चौधरी पिता मुखन दास उम्र 03 वर्ष, सुक्रिया पिता मुखनदास उम्र 02 वर्ष, मुखन दास पिता अमर दास और दीपक कुमार पिता शेर सिंह को चोट आयी है। सूचना पर डायल 112 की टीम – पेंड्रा ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सीएचसी पेंड्रा में भर्ती कराया। इस कार्यवाही में आरक्षक 106 नरेश कैवर्त एवं चालक बृजभान का सराहनीय योगदान रहा।
महिला ने किया जहर सेवन पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल : दोपहर समय लगभग 3 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना कोटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम करपीहा में एक महिला ने जहर सेवन कर लिया हैं। इस सूचना पर डायल 112 कोटा ईगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । घटना स्थल पर पहुंचकर डायल 112 टीम द्वारा घायल महिला को ईलाज हेतु सीएचसी कोटा में भर्ती कराया । इस कार्यवाही में ईआरव्ही आरक्षक 1136 दीप सिंह एवं चालक मुनेंद्र जैसवाल का सराहनीय योगदान रहा ।