दो लाख के आभूषण लेकर भाग निकले चोर,पुलिस जांच में जुटी


बिलासपुर.पूरा परिवार घर में सोता रह गया और दूसरे कमरे से चोर जेवरात लेकर फरार हो गए। रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा नेवसा निवासी देव कुमार कश्यप के पुत्र किशन कश्यप का विवाह होना है इसलिए देव कुमार ने अपनी बहू के लिए जेवर खरीद कर घर में रखा हुआ था। बुधवार रात को पूरा परिवार खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सोया हुआ था। इसी दौरान वह कमरा सुना था जहां पेटी और अलमारी में जेवर रखे हुए थे। रात को जब देव कुमार की नींद खुली और वह पेशाब करने उठा तो उसने देखा कि उसके घर के कमरे का ताला टूटा हुआ है। घबराकर सभी उस कमरे में पहुंचे तो पाया कि कमरे में रखे पेटी और अलमारी के भी ताले टूटे हुए हैं और उसमें रखे जेवर और नगदी चोरी हो चुकी है। चोर अपने साथ टांगिया और क़ुदरी लेकर आए थे जिसके सहारे उन्होंने ताला तोड़ा था लेकिन भागते वक्त वह घर में ही टंगिया और क़ुदरी छोड़कर भागे थे । अज्ञात चोरों ने 2 नग सोने का झुमका, 2 नग सोने का टॉप्स 7 नग सोने का लॉकेट 4 नग सोने का मनलची लोकेट, 4 नग चांदी का पायल, 2 नग चांदी का लच्छा 8 नग चांदी की अंगूठी और 5,000 रु नगद रुपए अपने साथ ले गए। इन सामानों की कुल कीमत 2 लाख रुपये के आसपास है इसकी शिकायत देव कुमार कश्यप ने रतनपुर थाने में दर्ज कराई है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात गांव में उन्होंने किसी अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति को देखा था तो वहीं पुलिस का अंदेशा है कि चोरी के पीछे किसी जानकार का भी हाथ हो सकता है जिसे पहले से ही पता है कि देव कुमार कश्यप ने अपने घर में महंगे जेवरात रखे हुए हैं । फिलहाल गांव में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!