December 27, 2019
दो लोगों को ठोकर मारते हुए फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों पर चढ़ा दी कार
बिलासपुर. लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए एक युवक ने मिशन अस्पताल रोड पर जा रहे एक महिला को ठोकर मार दी।जिसके बाद कार के चालक ने बाइक सवार एक युवक को ठोकर मारते हुए फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दो लोगों पर कार चढ़ा दिया।जिससे दो लोग घायल हो गये है।जिन्हें उपचार के लिए सिम्स लाया गया।आइ10 कार सी जी 10 ए ए 2581 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर जा रही एक महिला को ठोकर मार दिया।जिसके बाद बेल्ट दुकान पर खड़े सुनील कुमार को ठोकर मारा।फिर कार को राघवेंद्र राव सभा भवन के सामने फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले झाड़ूराम व शिवकुमार को ठोकर मार दिया।जिससे दोनों घायल हो गए।जिन्हें उपचार के लिए सिम्स ले जाया गया।वही इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।और आरोपी चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया।