द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए मतदान एवं मतगणना आज
बिलासपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में 31 जनवरी को जिले के पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही जनपद पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच निर्वाचन हेतु मतदान और मतगणना होगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के लिए खण्ड मुख्यालय में 2 फरवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से होगी। वहीं जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय में 3 फरवरी सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से होगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत गौरेला में जिला पंचायत सदस्य के 2 पद, जनपद सदस्य के 16 पद, सरपंच के 51 और पंच के 776 पदों के लिये आज मतदान और मतगणना होगी। इसी तरह जनपद पंचायत पेण्ड्रा अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद पंचायत सदस्य के 12, सरपंच के 41 और पंच के 616 पदों के लिये निर्वाचन किया जायेगा। जनपद पंचायत मरवाही में जिला पंचायत संदस्य के 2 पद जनपद सदस्य के 22 पद सरपंच के 74 पद और पंच के 1078 पदों के लिये मतदान एवं मतगणना होगा। जनपद पंचायत गौरेला में पंच के 191 पदों के लिए, जनपद पंचायत पेण्ड्रा में 193 पंच पद और जनपद पंचायत मरवाही में 314 पंच पद के लिए केवल 1-1 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन स्थानों पर पंचों के निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। जनपद पंचायत मरवाही में पंच के 1 पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।
जनपद पंचायत गौरेला में जिला पंचायत सदस्य के लिये 13 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 78 अभ्यर्थी, सरपंच के लिये 256 अभ्यर्थी और पंच पद के लिये 1504 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद पंचायत पेण्ड्रा अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिये 05, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 78, सरपंच के लिये 211 और पंच पदों के लिये 1026 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
जनपद पंचायत क्षेत्र मरवाही क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के लिए 10 अभ्यर्थी, जनपद सदस्य के लिए 117 अभ्यर्थी, सरपंच के लिए 404 अभ्यर्थी और पंच के लिए 2027 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
2 लाख 18 हजार 549 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन हेतु द्वितीय चरण मंे जनपद पंचायत गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के 2 लाख 18 हजार 549 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 1 लाख 12 हजार 230 पुरूष, 1 लाख 6 हजार 316 महिला मतदाता तथा 02 अन्य मतदाता शामिल है। इन क्षेत्रों में निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जनपद पंचायत गौरेला में 36 हजार 103 पुरूष और 35 हजार 237 महिला और अन्य 1 मतदाता इस तरह कुल 71 हजार 341 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिये 141 मतदान केन्द्र बनाये गये हंै।
इसी तरह जनपद पंचायत पेण्ड्रा में 27 हजार 751 पुरूष, 24 हजार 921 महिला इस तरह कुल 52 हजार 672 मतदाता 95 मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद पंचायत मरवाही में 48 हजार 377 पुरूष और 46 हजार 158 महिला और एक अन्य इस तरह कुल 94 हजार 536 मतदाता 174 मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिये जनपद पंचायत गौरेला में 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 12 जोनल अधिकारी, जनपद पंचायत पेण्ड्रा में 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 6 जोनल अधिकारी तथा जनपद पंचायत मरवाही में 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जनपद पंचायत गौरेला में 705 मतदानकर्मी और 71 रिजर्व मतदानकर्मी तथा जनपद पंचायत पेण्ड्रा में 475 मतदानकर्मी और 48 रिजर्व मतदानकर्मी और जनपद पंचायत मरवाही में 870 मतदानकर्मी व 87 रिजर्व मतदानकर्मी नियुक्त किये गये हैं। मतदानकर्मियों को लाने-ले जाने के लिये गौरेला में 35 और पेण्ड्रा में 25 तथा मरवाही में 44 बसों की व्यवस्था की गई है। मतदान प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इसके पश्चात मतदान केन्द्र में ही मतों की गणना की जाएगी।