द विज़डम ट्री फाउंडेशन ने क्वारंटाइन सेंटर में बांटे पी पी किट
बिलासपुर.अन्य राज्यो से लौट रहे स्थानीय मजदूरों को संभाग में अलग-अलग जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रुकाया जा रहा है। उन्हीं में से एक सेंटर मल्हार में है। जहां मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है, जिनकी देखभाल कर रहे मलहार के मुख्य नगर पालिका अधिकार पुरनेन्दु तिवारी की टीम को उनके सेवार्थ भाव के अनुरूप उनकी सुरक्षा हेतु दी विजडम ट्री फाउंडेशन द्वारा पी पी ई किट दिया गया। तत्पश्चात विज़डम ट्री फाउंडेशन ने सीएमओ बिलासपुर के स्वास्थ अधिकारीयो को 300 बोतल “आर्सेनिक एल्बम 30” होम्योपैथिक दवाई (इम्युनिटी बूस्टर) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु उनको वितरित करने सीएमओ प्रमोद महाजन को सुपुर्द किया गया। मातृदिवस को विज़डम ट्री फॉउंडेशन ने दो बालिकाओं (मुस्कान ध्रुव ग्राम हाफा एवं फ़िज़ा बानो देवरीखुर्द) के एक वर्ष के शैक्षणिक खर्च का व्यय लिया था। जिससे चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध-निदेशक आशीष जयसवाल ने उनके स्नातक के प्रथम वर्ष का व्यव लेने का निर्णय लिया है।