धरना प्रदर्शन : बेलतरा ब्लाक कांग्रेस ने नीति बदलने की मांग करते हुए दिया ज्ञापन

बिलासपुर. केंद्र सरकार के गलत नीति एवं आर्थिक नीति के खिलाफ बेलतरा ब्लाक कांग्रेस के द्वारा बस स्टैंड बेलतरा में धरना प्रदर्शन कर नीति में बदलाव करने राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष झगरराम सूर्यवँशी कहा कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार यह आंदोलन हो रहा हैं जो केंद्र सरकार की नीति है वो गलत हैं छाया विधायक बेलतरा राजेन्द्र साहू ने कहा कि आर्थिक नीति के चलते सभी वर्ग परेसान है केंद्र सरकार सिर्फ बड़े धनाढ्य लोगो का बन कर रह गया हैं सिर्फ उन्ही को आगे बढ़ रहा हैं कांग्रेस ने भुवनेश्वर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति के चलते आम जनता त्रस्त है पहले नोटबन्दी के चलते देश को नुकसान हुआ आज सब परेसान है जिलाकांग्रेस सचिव साखन दरवे ने कहा कि आज भारत मे आर्थिक मंदी का मार व्यपारी नवकरी पेशा वाले के अलावा गांव के रहने वाले लोगो को भी प्रसानी हो रही है अतः आर्थिक मंदी में बदलाव आवश्यक है अन्यवक्ताओ में जिलाकांग्रेस सचिव नीरज सोनी ,दिनेश कस्यप,स्याम पटेल,वीरेंद्र गौरहा,रामकुमार भोई,लक्ष्मी गहवाई,गंगा राम लाषकर,शीतल दास मानिकपुरी,आदि ने केंद्र सरकार के आर्थिक नीति से उबरनेे इस नीति को बदलने की मांग की है कार्यक्रम का संचालन रोहित कौशिक,व आभार ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने किया. 

धरना प्रदर्शन के बाद सभी कांग्रेस जन नारे बाजी करते आर्थिक नीति को बदलने  के लिए राष्ट्रपति के नाम तहशीलदार को  ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर अंजू सोनी,उतरा सक्सेना ,प्रदीप साहू,राजकुमार कौशिक, अविनाश केवरा,किशन पटेल,रामफल कौशिक,पंचराम सांडे, प्रवेश पटवा, लाला यादव,याशीन अली,राजाराम साहू,रूपनरायन बच्छ,शिवदयाल,हरीश सूर्या,महेश साहू,बलराम तिवारी,भोले सिंह,चंदन सिंह,नर्मदा पटेल,दयानंद मनहर,परदेशी पटेल,प्रह्लाद साहू,दुजराम लिबर्टी,गुलाला यादव,सहित बहुत संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!