September 19, 2019
धरम जागरण के कार्यकर्ताओं ने संतों को कराया भोजन

बिलासपुर. धरम जागरण के कार्यकर्ताओं के प्रयास से पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में साधु संत 3 दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने हरिद्वार बाबा रामदेव जी के आश्रम पतंजलि हेतु रवाना हो रहे है।इसी कड़ी में आज बिलासपुर विभाग एवम् सरायपाली से बड़ी संख्या में साधु संत बिलासपुर स्टेशन से उत्कल एक्सप्रेस से रवाना हुए।बिलासपुर धरम जागरण के कार्यकर्ताओं द्वारा स्टेशन से जाने के पूर्व संतो को आदर पूर्वक भोजन कराया गया एवम् रास्ते हेतु भोजन पैकेट भी दिया गया।