May 3, 2020
धरम लाल कौशिक और अमित जोगी शराब बंदी को लेकर जनता को कर रहे गुमराह : अभय नारायण राय
बिलासपुर. प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक और छजका के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी शराब बंदी को लेकर जनता को गुमराह कर रहे है ,जबकि छत्तीसगढ़ में शराब दुकान केंद्र सरकार की गाइड लाइन के तहत खोली जा रही है ,कोरोना वायरस के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन है ,जिसका समय समय पर केंद्र सरकार समीक्षा करती है और स्थिति के अनुसार दुकाने,रोजगार या अन्य गति विधियो पर एडवाइजरी जारी करती है ,चूंकि केंद्र सरकार ने अन्य दुकानों सहित शराब दुकाने खोलने की अनुमति दी है ,उसकी के तहत शराब दुकान खोली जा रही है,जबकि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार शराब बंदी को लेकर कृत संकल्पित है ,जिसके लिए सरकार ने छत्तीसगढ़ की आर्थिक,सामाजिक व धार्मिक मान्यताओं के अध्ययन के लिए समिति गठित कर चुकी है ,जिसका सुखद परिणाम जनता के सामने आएगी । पर विपक्षी दल के नेता जो स्वयं टीम ए और टीम बी के रूप में 15 वर्षो तक शासन करने वाले जिन्होंने छत्तीसगढ़ को शराब का हब बना दिये ,छोटे छोटे बच्चों को नशे के नरक में डुबोया ,जिसने शराब को आमदनी की जरिया बना के रखा,जिसने गांव के प्रारम्भ और अंतिम छोर में शराब दुकान खोला ,आज वे छत्तीसगढ़ में शराब बंदी के हिमायती बनने का ढ़ोंग कर रहे है ,सरकार शराब बंदी की ओर अपना कदम उठा चुकी है निश्चित छत्तीसगढ़ शराब मुक्त प्रदेश बनेगा।