धर्म जागरण विभाग के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस
बिलासपुर. स्वामी श्रद्धानंद जी को याद करते हुए धर्म जागरण विभाग बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने गोलबाजार गौरी शंकर हनुमान मंदिर में बुजुर्गो कि उपस्थिति में श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया गया। उनके द्वारा हिन्दू समाज को बचाए रखने के लिए किए गए कार्यों व उनके बलिदान को याद करते हुए पुष्प माला के साथ दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी गई गई।संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी राजेश मिश्रा जी ने जीवन परिचय देते हुए उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में सभी ने उन्हें याद करते हुए उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की,इसमें प्रांत सह संयोजक धर्म सेना अमित तिवारी, विभाग सह संयोजक राजेश जिल्लारे,नगर संयोजक नारायण गोस्वामी,वरिष्ठ जनसंघी ओम प्रकाश शर्मा जी, बच्छराज गुप्ता जी, राकेश मिश्रा जी व महिला वाहिनी से नगर सह संयोजिका श्वेता पांडेय एवं पूनम शुक्ला जी व मंदिर के पुजारी जी उपस्थित रहे।