धर्म जागरण समन्वय के द्वारा नए दायित्वों की घोषणा प्रांतीय बैठक में की गई
बिलासपुर. संघ की गतिविधि धर्म जागरण समन्वय के द्वारा नए दायित्वों की घोषणा प्रांतीय बैठक में की गई। अभी हाल ही में हुई ऑनलाइन प्रांतीय बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई एवं बिलासपुर विभाग में दायित्व में परिवर्तन करते हुए नए दायित्व की घोषणा प्रांत संयोजक ओम प्रकाश शर्मा एवं सह संयोजक अभय सिंह एवं प्रांत निधि सह प्रमुख राजेश मिश्रा की अनुशंसा पर की गई। इसमें बिलासपुर के अमित तिवारी को पुनः धर्म सेना प्रांत की कमान सौंपते हुए उन्हें पुनः छत्तीसगढ़ प्रांत सह संयोजक बनाया गया । इसी कड़ी में बिलासपुर विभाग से विभाग संयोजक सुरेश पांडे एवं सह संयोजक राजेश जिल्लारे एवं महिला इकाई में धर्म रक्षा वाहिनी से विभाग संयोजिका प्रभा तिवारी तथा विभाग सह संयोजिका बबीता ताम्रकार तथा युवा इकाई में धर्म सेना से विभाग संयोजक सौरभ बाजपेई मुंगेली एवं विभाग सह संयोजक अनिवेश गोरख को बनाया गया। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला संयोजक बी पी सिंह को एवं सह संयोजक भृगु अवस्थी को बनाया गया, महिला इकाई में धर्म रक्षा वाहिनी से जिला संयोजिका मनीषा चौहान को एवं जिला सह संयोजिका दीपशिखा यादव को तथा युवा इकाई धर्म सेना से जिला संयोजक धनंजय गोस्वामी एवं सह संयोजक दिलीप साहू को बनाया गया। इसी कड़ी में नगर से धर्म जागरण में नगर संयोजक नारायण गोस्वामी को एवं सह संयोजक कृष्ण कुमार शुक्ला( दाऊ) को एवं महिला इकाई में धर्म रक्षा वाहिनी से नगर संयोजिका रजनी यादव एवं सह संयोजिका श्वेता पांडे को एवं युवा इकाई धर्म सेना में नगर से संयोजक महेश साहू को एवं सह संयोजक ईश्वर रजक को बनाया गया।प्रांत सह संयोजक एवं बिलासपुर विभाग प्रभारी अभय सिंह ने सभी को दिशा निर्देश देते हुए सभी से अनुरोध किया है कि हम सभी संघ की गतिविधि है तो हमेशा संघ एवं संघठन द्वारा तय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही अपने नए दायित्व के अनुरूप ही कार्य करने का प्रयास करे ऐसा कहते हुए सभी को शुभकामनाए प्रेषित की