धर्म जागरण समन्वय द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा
बिलासपुर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु धर्म जागरण समन्वय बिलासपुर के अंतर्गत धर्म रक्षा वाहिनी के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी के अंतर्गत 17 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 3:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जो राम मंदिर के बगल बाजपेई मैदान से निकलकर चाटापारा, पोस्ट ऑफिस, बृहस्पति बाजार, फूल चौक, मिशन अस्पताल रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर में समापन हुआ. सभी धर्म प्रेमी भाइयों तथा माताओं एवं बहनों ने इस पुनीत कार्य में सेवा देकर सहयोग प्रदान किया.
इस कलश यात्रा में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल धर्म जागरण समन्वय प्रांत सह संयोजक अभय सिंह धर्म जागरण समन्वय प्रांत के कोश टोली प्रमुख राजेश मिश्रा नगर निगम के पूर्व महापौर किशोर राय, पार्षद राजेश सिंह, पार्षद दुर्गा सोनी, मनीष अग्रवाल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, दीपक सिंह ठाकुर, प्रवीण दुबे, आशीष शुक्ला, पूर्णेन्दु भट्ट, सुरेश देवांगन, एडवोकेट भुवन सिंह, राज दिल मल, रतिमिंस श्यामसुंदर तिवारी, संतोष सिंह, धनंजय गोस्वामी, बच्छराज गुप्ता, राजेश रजक, रोहित मिश्रा, राजू ठाकुर, राजेश जिल्ला रे, भृगु अवस्थी, सौरभ वर्तक, सुकांत वर्मा, अशोक सराफ, प्रदीप वर्मा, युगल शर्मा, धीरज बाजपेई, प्रमोद यादव, बबलू, अभिषेक मिश्रा, श्रवण सोनी इस कलश यात्रा की संयोजक श्रीमती अरुणा दीक्षित, सह संयोजक अन्नपूर्णा तिवारी, संध्या चौधरी, निरजा सिन्हा, धर्म रक्षा वाहिनी की जिला संयोजिका एवं यात्रा प्रमुख श्रीमती मनीषा चौहान, श्रीमती मीना साव, बबीता ताम्रकार, प्रचार प्रमुख, सुनीता मानिकपुरी, सह प्रचार प्रमुख श्रीमती अंजना सुकांत वर्मा, अनु कश्यप, श्रीमती सुधा गुप्ता, पूनम शुक्ला, कविता वर्मा, किरण मेहता, दीपशिखा यादव, प्रभा तिवारी, श्रीमती रजनी यादव, श्रीमती सीमा पांडे, श्रीमती चंदना गोस्वामी, श्रीमती मंजुला सिंह, सुधा गुप्ता, रेखा पांडे, मंदाकिनी पिंगले, जय श्री चौक, मीना गोस्वामी आदि महिलाएं इस कलश यात्रा हेतु उपस्थित थी.
इस कलश यात्रा में जसपुर का विशेष ढोल मंगवाया गया था तथा राज बैंड पार्टी बिलासपुर की भी शानदार प्रस्तुति लोगों को आकर्षित कर रही थी. कलश यात्रा का सभी चौक चौराहों में पुष्प के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.