धान के अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने जिला प्रशासन सतर्क

बिलासपुर. जिले के सीमा पार और पड़ोसी राज्यांे से आने वाले धान के अवैध परिवहन और कोचियों द्वारा किये जा रहे धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिये जिला प्रशासन सतर्क है। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिये बनाये गये अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट करंगरा, गुम्माटोला और खैरझिटी का औचक निरीक्षण किया और बेरियर में तैनात कर्मियों को सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, पेण्ड्रारोड के एसडीएम श्री मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त कलेक्टर पेण्ड्रारोड श्री बी.सी.साहू भी उपस्थित थे।

जिले के सीमावर्ती क्षेत्र अनुभाग पेण्ड्रारोड के ग्राम खैरझिटी, परखुड़ी, धुम्माटोला, धरहर, मालाडांड, चंगेरी, बरौर, कबीरचबूतरा, बहरीझोरकी एवं करंगरा मार्ग पर अंतर्राज्यीय नाका लगाया गया है तथा 24 घंटे यहां निगरानी की जा रही है। इन चेकपोस्टोें में रात्रि गश्त हेतु राजस्व, खाद्य, मंडी, सहकारिता एवं पुलिस विभाग की संयुक्त पुलिस टीम बनाई गई है। बिचैलियों द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में धान विक्रय ना कर सके। इसके लिये सभी विकासखंडों मंे राजस्व, खाद्य एवं मंडी के अधिकारियों द्वारा गहन निरीक्षण किया जा रहा है। अब तक कोचियों से 4700 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है तथा अवैध धान परिवहन करने वाले 20 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 89 प्रकरण बनाया गया है। आज 6 कोचियों पर कार्यवाही की गई और कार्यवाही कर प्रकरण बनाया गया और इन कोचियों से 637 क्विंटल धान और धान परिवहन करने वाले 1 वाहन को जब्त किया गया है।  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!