धान खरीदी की प्रक्रिया पारदर्शी हो : डाॅ. अलंग
बिलासपुर. संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग एवं कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने आज जिले के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के कोनी मतदान केन्द्र, सेंदरी धान खरीदी केन्द्र, रतनपुर एवं चपौरा में मतदान एवं धान उपार्जन केन्द्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी को निर्देश दिया की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी हो। मतदान पुनरीक्षण का कार्य भी पूरी सजगता से करने कहा। डाॅ. अलंग ने सेंदरी, रतनपुर एवं चपौरा धान खरीदी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान किसानों से धान खरीदी की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
डाॅ. अलंग ने धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार खरीदी की जाए एवं किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच भी की। उनके द्वारा मिलर्स के बारदाने को पहले उपयोग के निर्देश दिए गए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र प्रभारी से अब तक काटे गए टोकन, बफर लिमिट, बारदानों की उपलब्धता, डी.ओ. कटने की प्रक्रिया, स्टैकिंग आदि के विषय में जानकारी ली।
संभागायुक्त ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्थित कोनी मतदान केन्द्र, रतनपुर एवं चपौरा के मतदान केन्द्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्र में उपस्थित बीएलओ, अभिहित अधिकारी, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से इस संबंध में किए जा रहे कार्याे की जानकारी ली। डाॅ.अलंग ने रतनपुर मतदान केन्द्र-252 में अनुपस्थित अभिहित अधिकारी परसराम साहू सहायक ग्रेड-03 को कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश एसडीएम को दिये।
उन्होंने अभिहित अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी की मृत्यु के उपरांत मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत ही संबंधित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से काटा जाए। इसी प्रकार 18 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों का नाम जोड़ने का कार्य भी किया जाए। उन्होंने फाॅर्म न. 6, 7 एवं 8 की उपलब्धता की भी जानकारी ली। कोटवार से कहा कि मुनादी अनिवार्यतः की जावे एवं इसका उल्लेख मुनादी रजिस्टर में किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा, एसडीएम देवेन्द्र पटेल, आनंदस्वरूप तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बिना नोटिस दिए अनावश्यक रूप से किसी के भी नाम नहीं कटने चाहिए-संभागायुक्त : बिलासपुर संभाग आयुक्त संजय अलंग द्वारा आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों और धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा जोगीसार, सेमरा और भदौरा मतदान केंद्रों सहित धान खरीदी केंद्र खोडरी और गौरेला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली गई। उनके द्वारा जोगीसार मतदान केंद्र क्रमांक 223,224, सेमरा मतदान केंद्र क्रमांक 176,177, भदौरा मतदान केंद्र क्रमांक 178,179 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में उपस्थित विहित प्राधिकारी, कोटवार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिना नोटिस दिए अनावश्यक रूप से किसी के भी नाम कटने नहीं चाहिए और ऐसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके नाम मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही हटाया जाए। उन्होंने मतदान केंद्रों में अब तक कितने फॉर्म आए हैं, फार्म-6 लेकर लोग आ रहे कि नहीं,18 वर्ष पूरी कर चुके लोगों से संपर्क किए कि नहीं, पुनरीक्षण कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की समस्याएं तो नहीं है इत्यादि विषयों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित कोटवार से पूछा कि उनके द्वारा मुनादी कराए जा रहे हैं कि नहीं, मुनादी पंजी बनाते हैं कि नहीं, मेहमान पंजी है कि नहीं इत्यादि विषयों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित एसडीएम को कोटवारों की नियमित ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए जिससे कि सूचना तंत्र का विकास उचित रूप से हो सके, उन्होंने एसडीएम को सभी को ग्राम पंचायत से मुनादी पंजी दिलाने के निर्देश दिए। उनके द्वारा गौरेला और खोडरी धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से धान खरीदी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से पूछा जिसमें प्रभारियों द्वारा खरीदी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से बताई गई। उनके द्वारा धान खरीदी केंद्रों में कब तक के टोकन काटे गए हैं, डी ओ कट रहे कि नहीं ,बफर कितना है,बारदाने की उपलब्धता इत्यादि विषयों की जानकारी ली गई। उनके द्वारा माईसचर मीटर से धान की नमी की मात्रा भी चेक की गई। उनके द्वारा मिलर के बारदाने को प्राथमिकता के साथ उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह, अपर कलेक्टर अजीत वसंत सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।