May 27, 2020
नई दिल्ली-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी 723 यात्रियों के साथ पहुंची बिलासपुर
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा 12 मई 2020 से 15 जोड़ी गाड़ियों का परिचालन नई दिल्ली से देश के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसी कडी में गाडी संख्या 02442/02441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली स्पेशल गाड़ी का परिचालन भी जारी है। यह गाड़ी नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार तथा बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को चलाई जा रही है। गाडी संख्या 02442 नई दिल्ली से दिनांक 26 मई को बिलासपुर के लिये दोपहर 16 बजे रवाना हुई तथा आज 12 बजे बिलासुपर स्टेशन पहुंची। बिलासपुर स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को सुरक्षित सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ उतारने और अन्य मार्गदर्शन हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थायें की गई थी। सभी यात्रियों को बेरिकेटिंग व बनाए गए मार्किंग के साथ सुरक्षित तरीके से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करते हुये उतारे गए तथा मेडीकल टीम द्वारा बनाये गये 06 स्वास्थ्य परीक्षण काउंटरों में सभी 723 यात्रियों का बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य परीक्षण किया गया। तत्पश्चात सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिये रवाना किया गया।
आरक्षण व टिकटों का रद्दीकरण का कार्य जारी : रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशनुसार यात्रियों की सुविधा हेतु 22 मई 2020 से मंडल के बिलासपुर, रायगढ़, चाम्पा, कोरबा, शहडोल अनूपपुर, अम्बिकापुर, पेण्ड्रा रोड़, उमरिया, खरसिया, सक्ती, अकलतरा, नैला, ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, उसलापुर, कोतमा, बाराद्वार, मनेन्द्रगढ़ सहित कुल 19 आरक्षण काउंटर खोले गए हैं | यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु आरक्षण काउंटर की संख्या योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाई जा रही है | 26 मई से विश्रामपुर व बैकुंठपुर के आरक्षण काउंटर भी खोल दिये गए हैं | स्पेशल गाड़ियों के आरक्षण तथा रद्दीकरण दोनों कार्य किए जा रहे है | सभी काउंटरों में कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य संचालित किए जा रहे हैं | साथ ही सभी को आरोग्य सेतु app का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है | सभी आरक्षण काउंटरों से यात्रियों द्वारा आरक्षण तथा बहुतायत संख्या में टिकटों का रद्दीकरण कराया जा रहा है | दिनाँक 22 मई से 26 मई तक मंडल के सभी काउन्टरों से 01 करोड़ 15 लाख 33 हजार 515 रुपये रिफ़ंड के रूप में भुगतान किये जा चुके है |