May 13, 2020
नई दिल्ली से आने वाली स्पेशल यात्री ट्रेन डेढ़ घंटे विलंब से बिलासपुर पहुंची
बिलासपुर. लगभग साढ़े नौ सौ यात्रियों को लेकर कल मंगलवार को दिल्ली से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन 2 घंटे विलंब से आज बुधवार की दोपहर को बिलासपुर पहुंची। इस ट्रेन से बिलासपुर आने वाले यात्रियों की संख्या तकरीबन 950 बताई जा रही है।बिलासपुर स्टेशन पर उनकी अगवानी के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा रेलवे के अधिकारी एवं भारतीय तथा जीआरपी के जवान व अधिकारी पूरी मुस्तैदी से मौजूद थे। बिलासपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों से इस ट्रेन में आने वाले यात्रियों को उनके अपने जिलों में भेजने के लिए स्टेशन के बाहर घंटों पहले से ही बसें लगाई गई थी।इन सब को औपचारिक स्वास्थ्य जांच के पश्चात बेहद सावधानी से इन बसों में उनके अपने-अपने जिलों के लिए ता बसों में व्यवस्थित रूप से बिठाने के बाद रवाना करने की व्यवस्था की जा रही है।