नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत खरसियां से कोरीछापर तक 44 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित कान्फ्रेंस हाल में महाप्रबंधक गौतम बनर्जी की उपस्थिति में सभी विभागाध्यक्षों एवं बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अधिकारियों के साथ ईस्ट रेल कारीडोर परियोजना से संबंधित मुद्दों पर बैठक का आयोजन किया गया । ईस्ट रेल कारीडोर परियोजना एक ज्वाइंट वेंचर परियोजना है एवं इस पर एसईसीएल, इरकान एवं राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से लागत की राशि को साझा कर कार्य किया जा रहा है । आज की बैठक में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सैयद निशत अली के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी विभागाध्यक्षों एवं संबंधित अधिकारियों को इस परियोजना से संबंधित एमओयू की शर्तो सहित अन्य सभी मुद्दों एवं जानकारियों पर चर्चा की गई ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महत्वपूर्ण रेल कारीडोर परियोजनाओं पर कार्य किए जा रहे है । इसी के अंतर्गत ईस्ट रेल कारीडोर परियोजना के प्रथम चरण में खरसियां से गरे पेलमा सहित धरमजयगढ़ तक 102 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा । इस परियोजना के अंतर्गत खरसियां से कोरीछापर तक 44 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर शुरुआती दौर में इस लाइन को मालगाड़ी के परिचालन के लिए अधिकारियों के निरीक्षण पश्चात फिट दिया गया है एवं इस पर मालगाड़ी का परिचालन दिनांक 12 अक्तूबर, 2019 से शुरू किया गया है ।
ईस्ट रेल कारीडोर परियोजना के अंतर्गत प्रथम चरण में खरसियां-घरघोड़ा-कोरीछापर- धरमजयगढ़ सहित घरघोड़ा से डोंगा महुआ, गरे पेल्मा तक 102 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है । नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत खरसिया से धरमजयगढ़ तक गुरदा, छाल, घरघोड़ा, कोरीछापर, कुरुमकेला, धरमजयगढ़, भालूमाड़ा एवं गरे पेलमा में 09 रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है । इस परियोजना के प्रथम चरण की वर्तमान अनुमानित लागत लगभग 3055 करोड़ है एवं इस परियोजना की कुल लागत का एसईसीएल.64%, इरकान.26%ए एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 10% की राशि संयुक्त रूप से साझा की जा रही है । ईस्ट रेल कारीडोर परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत धरमजयगढ़ से उरगा तक 62.5 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा ।
इस अवसर पर अपरमहाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार, सभी विभागाध्यक्ष, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री हिमांशु जैन, उपमहाप्रबंधक (सा.) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री साकेत रंजन सहित अन्य अधिकारीगण उपास्थित थे ।