नए अवतार में माही, इस थीम पर काम कर रही है ‘Dhoni Entertainment’


नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कामयाबी की किताब में नया चेप्टर जोड़ चुके हैं. कैप्टन कूल अब मनोरंजन जगत में बतौर फिल्म निर्माता की भूमिका में आ गए हैं. घरेलू प्रोडक्शन कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट (Dhoni Entertainment) का बैनर तेजी से आगे रहा है. कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर माही की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) हैं. एक मीडिया Tabloid के साथ संवाद में साक्षी ने कंपनी के प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी दी.

नए लेखक की किताब पर वेब सीरीज
साक्षी ने खुलासा किया कि हॉटस्टार स्पेशल ‘शेर की दहाड़’ (Roar of the Lion) के बाद वो एक गैर प्रकाशित किताब पर काम करने जा रहे हैं. इसके लिए एक गैर प्रकाशित किताब पर वेब सीरीज बनाने का काम चल रहा है. किताब में एक रहस्यमयी अघोरी की कहानी है जो एक सुदूरवर्ती आइसलैंड में तमाम हाईटेक सुविधाओं के साथ रहता है. यानी एक Mythological sci-fi story पर काम चल रहा है.

पाइप लाइन में एक साथ कितने प्रोजेक्ट? 
मिसेज धोनी ने कंपनी के काम की रफ्तार पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए खुलासा किया कि ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ एक साथ पांच प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!