नए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना करना पड़ रहा भारी, स्कूटी का कटा 23,000 रुपये का चालान

नई दिल्ली. देशभर में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ रहा है. इसका ताजा मामला दिल्ली के गुरूग्राम में देखने को मिला. दरअसल, दिल्ली के एक शख्स का गुरुग्राम में 23,000 रुपये का चालान कटा है, क्योंकि वह सड़क पर नियमों का उल्लंघन करते पड़ा गया था. यह चालान गुरुग्राम जिला कोर्ट के पास हुआ है. गुरूग्राम पुलिस ने स्कूटी चालक दिनेश मदान का ट्रैफिक के नये नियमों के तहत ₹ 23,000 का चालान काटा है. दिनेश मदान गुरुग्राम की कोर्ट में वकीलों से मिले काम को अखबारों में छपवाने का काम करता है.
कल जब दिनेश मदान गुरुग्राम कोर्ट में गया था तभी वहां पर तैनात पुलिस कर्मी ने दिनेश का चालान काटा. दिनेश ने उस समय हेलमेट नहीं पहना हुआ था और स्कूटी के कागज भी पूरे नहीं थे. हालांकि दिनेश से फोन पर बात हुई तो उनका कहना है कि हेलमेट उन्होने पहना हुआ था और कोर्ट के पास आने पर उतारा था और तभी पुलिसकर्मी ने उन्हें पकड़ लिया.
गाड़ी के कागज हालांकि उस दौरान नहीं थे. दिनेश दिल्ली में गीता कॉलोनी में रहते है. पुलिस ने दिनेश का कोर्ट का चालान किया है और स्कूटी को जब्त कर लिया है. अब दिनेश को कोर्ट में चालान जमा करा कर स्कूटी को छुड़ाना पड़ेगा.
बदले हुए ट्रैफिक के नियम
1. बिना हेलमेट पहले जुर्माना 100 से 500 और 1500.
2. ट्रिपल राइडिंग पहले 100 अब 500.
3. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट को लेकर पहले 100 अब 500.
4. बिना लाइसेंस पहले 500 अब 5000.
5. ओवर स्पीडिंग पहले 400 अब 1000 से 2000.
6. डेंजरस ड्राइविंग पहले 1000 अब 1000 से 5000 तक.
7. मोबाइल फोन ड्राइविंग करते वक्त पहले जुर्माना 1000 अब 1000 से 5000 तक.
8. गलत साइड गाड़ी चलाने पर पहले 1100 अब 5000 तक.
9. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहले जुर्माना 2000 अब 10 हजार.
10. रेड लाइट जम्प जुर्माना पहले 100, अब पहली बार पकड़े जाने पर 1000 से 5000. दूसरी बार पकड़े जाने पर 2000 से 10 हजार.
11. सीट बेल्ट नहीं पहनने पर पहले 100 अब 1000.