नए थाना प्रभारी ने कसा शिकंजा, 40 लीटर अवैध डीजल के साथ दो पकड़ाये
बिलासपुर. रतनपुर में लंबे अरसे से अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की बिक्री बाजार में खुलेआम की जाती रही है। रतनपुर थाना प्रभारी के बदलते ही अब ऐसे तत्वों पर शिकंजा कसा जाने लगा है । नई थाना प्रभारी ललिता मेहर ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि ऐसे सभी अराजक तत्वों पर उनकी पैनी निगाह है। मंगलवार को रतनपुर पुलिस ने दर्री पारा में ऐसे ही अवैध पेट्रोल डीजल बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की, जिसमें पेंडरवा निवासी रहमान खान और करैहा पारा निवासी अजीज खान के पास से 40 लीटर अवैध डीजल बरामद किया गया । साथ ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से रतनपुर और आसपास अवैध तरीके से पेट्रोल डीजल बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। पेट्रोल पंप की मौजूदगी के बाद भी बाजार और हाईवे पर पान दुकान, होटल की आड़ में अवैध तरीके से पेट्रोल-डीजल बेची जा रही है, लगता है अब उनकी खैर नहीं।