नए प्रत्याशी को मौका देने वाली पार्टी ही जीतेगी संत रविदास वार्ड

बिलासपुर. नगर निगम चुनाव का बिगुल बज गया आचार संहिता लग चुका है प्रत्याशी अपने को प्रत्याशी मानकर दौरा शुरू कर दिए, लेकिन वही वार्ड नम्बर 34 संत रविदास नगर जो 70 वार्डो में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा वार्ड है और उस वार्ड में 5 वार्डों को मिलाकर एक वार्ड बनाया गया है और शहर के केंद्र में होने की वजह से और बड़ा वार्ड होने के कारण सबकी नजर भाजपा प्रत्याशी पर टिकी है कि कौन होगा। प्रत्याशी ऐसा वार्ड है जहां मुख्य रूप से पांच दावेदार है जिन्होंने अपनी सेवा अपने अपने वार्ड में दी। लेकिन सर्वे से पता चला कि कोई भी प्रत्याशी पिछले विधानसभा में पूर्व मंत्री को विजय तिलक लगाने के लिए मेहनत नहीं की और जिसका परिणाम यह रहा कि परिसीमन के वक्त भी किसी ने विरोध नही किया और आज वे अपनी दावेदारी कर रहे हैं। वहां की जनता भी पूर्व पार्षद को पूर्व ही रहने दो का नारा लगा रही है औऱ जो वार्ड समिमलित हुए हैं कोई भी पुराना चेहरा नहीं चाहती औऱ तो और मंत्री जी भी ने कहा कि इस बार नए युवा को महत्व दिया जाएगा। यदि इस वार्ड में किसी नए चेहरे को मौका दिया जाता है तो वह प्रत्याशी निश्चित ही जीतेगा। यदि किसी पुराने को मौका मिलता है तो यह वार्ड 100 प्रतिशत कांग्रेस के खेमे में जायेगा। सुनने में आया है सबसे ज्यादा बबलू पमनानी फिर दुर्गा सोनी के मतदाता है और वहां की जनता सबसे ज़्यादा चाहती हैं कि प्रत्याशी नया हो जुझारू हो योग्य हो और वह प्रत्यशी चर्चित हो तथा जो जनता के विश्वास में खरा हो व लोगों के दुख को समझे ।
अब देखना है कि पूर्व मंत्री इस वार्ड में किसे भाजपा का प्रत्याशी बनाते हैं किसी नए को लाते हैं या किसी पुराने पे दाव खेलते हैं ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!