नए साल में गेमर्स की बल्ले-बल्ले, Google देगा ढेरों तोहफे और डिस्काउंट


सैन फ्रांसिस्को. गूगल (Google) के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेडिया (Google Stadia) में अगले साल जनवरी में स्टेडिया प्रो के एक हिस्से के तौर पर इसके कलेक्शन में चार नए गेम्स शामिल किए जाएंगे. 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स, फिगमेंट, एफ1 2020 और हॉटलाइन मियामी शामिल होंगे.

Figment पर है डिस्काउंट
फिगमेंट (Figment) की कीमत 19.99 डॉलर यानि कि 1470.68 रुपये है, हालांकि इस पर अभी डिस्कांउट है, जिसके चलते इसकी कीमत 11.99 डॉलर यानि कि 882.12 रुपये है. इस श्रेणी में एफ1 2020 की कीमत सबसे अधिक यानि कि 59.99 डॉलर है, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 4413.52 बैठती है. हालांकि यह अभी 29.99 डॉलर या 2206.39 रुपये में उपलब्ध है.

इनके अलावा, ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स और हॉटलाइन मियामी की कीमत क्रमश: 39.99 डॉलर (2942.10 रुपये) और 9.99 डॉलर (734.97 रुपये) है. इस वक्त स्टेडिया प्रो के सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में 30 से अधिक गेम्स उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत करीब-करीब 740 रुपये है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!