नकली नोट बनाने वाले आरोपीगण को भेजा गया जेल

file photo

भोपाल. जिले के न्‍यायालय श्रीमती प्रेमलता बोराना के न्‍यायालय में आरोपी  हबीब‍ पिता अजीज, आयु 39 वर्ष पता. दशमेश नगर अशोका गार्डन, अंकित अहिरवार उर्फ केतन पिता रमेश अहिरवार नि. लक्ष्‍मी गल्‍ला मंडी जहांगीराबाद, आयुष पियाणी उर्फ छोटू पिता अनिल पियाणी नि. भानपुर, संदीप शाक्‍य पिता रामलाल शाक्‍य नि. झुग्‍गी प्रेमनगर छोला भोपाल को थाना कोहेफिजा द्वारा धारा 489 क, ख,ग भा‍दवि में नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने के अपराध में गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया।

एडीपीओ योगेश तिवारी ने बताया कि आरोपीगण सं‍गठित गिरोह के रूप में नकली नोट बनाकर बाजार में चला रहे थे। संगठित गिरोह के सदस्‍यो की गिरफतारी हेतु थाना कोहेफिजा की पुलिस टीम द्वारा प्रभात चौराहे से आरोपी हबीब को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि दो माह पूर्व खालिद कुरैशी द्वारा तबरेज नाम के व्‍यक्ति से मिलाया था और उनके द्वारा एक लाख नकली नोट दिये गये थे जिसमें हबीब द्वारा 32 हजार के नकली नोट के बदले 66 हजार के नकली नोट पूर्व में गिरफतार साथी संजय सिंह बुंदेला को दिये थे।
आरोपी तबरेज द्वारा जहांगीराबाद स्थित अपने मकान पर अंकित, आयुष व संदीप शाक्‍य की मदद से मशीन से नकली नोट छापना बताया, तब पुलिस द्वारा इन आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और तबरेज के मकान से कलर फोटोकॉपी मशीन , कटर , स्‍कैच पेन , व 100-100 रूपये के 13 हजार रूपये नकली नोट जप्‍त कर आरोपियो को गिरफतार किया गया। आरोपी खालिद कुरैशी पूर्व जेल में बंद है आरोपी तरबेज खान निवासी जहांगीराबाद की तलाशी जारी है। न्‍यायालय के द्वारा सभी आरोपीगण को दिनांक 24.09.2020 तक न्‍यायिक अभिरक्षा (जेल) भेजे जाने के आदेश दिये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!