नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारियों के कार्यों में संशोधन

बिलासपुर. नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 अंतर्गत विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यवाहियां समयावधि में सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इन अधिकारियों के कार्यों में संशोधन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन द्वारा निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण कार्य हेतु सुश्री दिव्या अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर मोबाईल नंबर 7999536892 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदर्श आचरण संहिता/शिकायत निराकरण कार्य हेतु नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी सुश्री ऋचा गुप्ता सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख बिलासपुर को इस कार्य से मुक्त करते हुये उनके स्थान पर श्री जी.पी.साहू सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, श्री बी.पी.लहरे सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर तथा सुश्री दीपिका दुबे नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला बिलासपुर को संयुक्त रूप से सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतगणना स्थल पर मतगणना में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था करना, मतगणना स्थल पर आवश्यकता अनुसार खाद्य पदार्थों के स्टाल लगवाने के कार्य हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्री दिनेश्वर प्रसाद खाद्य नियंत्रक के स्थानांतरण के फलस्वरूप उनके स्थान पर श्री एस.मसीह खाद्य नियंत्रक बिलासपुर को नोडल अधिकारी तथा श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, सहायक खाद्य अधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 9425220376 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।