नगर निगम की टीम दिन रात लगी हुई है लॉक डाउन से पीड़ितों की सेवा में


बिलासपुर. लॉक डाउन की घोषणा के साथ ही बिलासपुर नगर निगम द्वारा एक टीम वर्क के साथ पूरे शहर की चिंता में जिस तरह तमाम ऊर्जा झोंकी जा रही है ,वह काबिले तारीफ है। ऐसे समय में जब संसाधनों की कमी हो, उसके बावजूद नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे, उर्जावान‌ महापौर श्री रामशरण यादव जुझारू सभापति  वार्डों पार्षद अपने मोहल्ले में रहने वाले लोगों की इस मुसीबत की घड़ी में जिस तरह चिंता कर रहे हैं, वह वाकई काबिले तारीफ है। अपने-अपने वार्डों की साफ-सफाई, मोहल्ले और वार्ड की गलियों,घरों को सैनिटाइज करना, वार्डों में रहने वाले गरीब-गुरबा लोगों के राशन पानी की चिंता करना और साथ ही जिला प्रशासन के साथ कोरोनावायरस की जंग में समर्पित भाव से कदम से कदम मिलाकर काम करना…. इन सब में शहर के पार्षदों ने उनके अगुवा और शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री रामशरण यादव व सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन और नगर निगम के आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे ने जिस तरह की भूमिका अभी तक निभाई है। वह वाकई गर्व करने लायक है। एकाधअपवाद स्वरूप छोड़ भी दें। तो बिलासपुर के चित्रा कोनी, बिरकोना, सिरगिट्टी से लेकर लिंगियाडीह समेत अधिकांश पार्षद पूरे वार्ड की इस वक्त वैसे ही चिंता कर रहे हैं जैसी कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि से अपेक्षा की जाती है। चाहे लिंगियाडीह के विजय केसरवानी हों, सफाई विभाग के राजेश शुक्ला हों, विद्या विनोबा नगर क्षेत्र के रविंद्र सिंह हों, खपरगंज की शहजादी कुरैशी हों, गोंडपारा के विनोद सोनी हों, पूर्व महापौर श्री राजेश पांडे पूर्व महापौर श्री उमाशंकर जायसवाल व कुदुदण्ड के पार्षद जैन, पूर्व पार्षद भास्कर यादव हों। सारे के सारे इस समय जनसेवा के यज्ञ में चौबीसों घंटे लगे हुए हैं। नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को एक श्रेष्ठ कप्तान की तरह आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे के द्वारा निश्चित भूमिकाएं सौंपी गई हैं। और वे सभी कार्यों की मॉनिटरिंग जबरदस्त ढंग से कर रहे हैं। बिलासपुर शहर के युवा महापौर श्री रामशरण यादव लॉकडाऊन के बाद से एक दिन भी अपने घर पर बैठकर नहीं रहते। हर दिन सुबह 6-7 बजे से दोपहर को 12 बजे तक और फिर दोपहर बाद 3 बजे से देर रात तक जनसेवा के यज्ञ में पूरी तरह जुटे हुए हैं। बीच के दोपहर के समय में नगर निगम द्वारा वार्डों में चल रहे जनकार्यौं और आश्रय स्थलों मैं रहने वाले सैकड़ों प्रवासी  श्रमिकों की चिंता के साथ ही नगर निगम के रूटीन के कामकाज को बिना नागा निबटाया जा रहा है। इस समय नगर निगम के पक्ष विपक्ष के तमाम पार्षद सभापति और महापौर तथा इसी तरह नगर विधायक श्री शैलेंष पांडे एवं नगर निगम के आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे जिस तरह से एक लक्ष्य लेकर शहर तथा शहर वासियों की सेवा में लगे हुए हैं। अगर आगे भी समर्पण और सेवा का यह क्रम लंबे समय तक बना रहा तो कोरोना वायरस से चल रही जंग में जीत के साथ ही जनता की बेहतरी और बिलासपुर शहर के विकास की उड़ान को‌ कोई नहीं रोक सकता।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!