नगर निगम के दावों की खुली पोल, रिमझिम बारिश में बस स्टैंड समेत कई इलाकों में जलभराव
बिलासपुर. नगर निगम द्वारा हर साल की तरह इस बार भी बारिश के पहले से ही शहर के नाली-नालों की सफाई की गई। खुद नगर निगम के महापौर रामशरण यादव तथा सफाई विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला हर बार मौके पर खड़े होकर नालों नालियों से मलबा निकलवाते रहे। जिससे बारिश में झमाझम पानी गिरने के बावजूद नाली नालों में पानी का बहाव बना रहे और वो जाम ना हों। कई बार साफ सफाई के दौरान सभापति शेख नजीरूद्दीन भी मौके पर डटे रहते थे। लेकिन इसके बावजूद शहर में अभी भी जरा सी बारिश होते ही कई जगह नाली नाले ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगते हैं। और सड़कों पर लबालब पानी भर जाता है। हालांकि यह पानी अधिक देर नहीं रखता और निकल जाता है। लेकिन जिस तरह से पानी भरता है कुछ मोहल्लों में लोगों को भयंकर तकलीफ होती है। आज भी शहर में कुछ देर बारिश क्या हुई शहर के कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी भर गया। पुराना बस स्टैंड विद्यानगर और तालापारा का कुछ इलाका तो जल भराव के लिए बदनाम है ही। उसके अलावा भी गणेश नगर सभी के कुछ इलाकों में भी जलभराव क्या नजारा देखने को मिला। उम्मीद की जानी चाहिए कि इन चिन्हित हो चुके जलभराव वाले स्थानों पर नगर निगम अपनी पूरी ऊर्जा झोंक कर हालात को ठीक करने की कोशिश करेगी। अन्यथा शहर में दो-चार दिन लगातार बारिश की झड़ी होने पर हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।