नगर निगम चुनाव की इस ऐतिहासिक जीत के लिए पार्टी और संगठन का धन्यवाद : रामशरण यादव
बिलासपुर. बिलासपुर में मिली ऐतिहासिक सफलता के लिए बिलासपुर के जनमानस को मेरा हृदय से धन्यवाद पार्टी एवं संगठन के एक-एक कार्यकर्ताओं के लगातार किए गए संघर्ष का सुखद परिणाम है एतिहासिक जीत उक्त विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री जननायक किसान पुत्र श्री भूपेश बघेल जी ने उन्हें धन्यवाद देने पहुंचे बिलासपुर शहर से नव निर्वाचित महापौर श्री रामशरण यादव सभापति श्री शेख़ नजारूदीन प्रदेश महामंत्री श्री अटल श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में मिलने पहुंचे पार्षदों एवं संगठनों के पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहीं.
इस अवसर पर प्रदेश पिछड़ वर्ग के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता श्री अभयनारायण राय प्रदेश सचिव महेश दुबे ज़िला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र बोलर प्रमोद नायक राजेन्द्र शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष श्री तय्यब तय्यब हुसैन अरंविद शुक्ला विनोद साहू अजय यादव पार्षद श्री राजेश शुक्ला रामा बघेल राजकुमार तिवारी रवि साहू सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा बाटूसिंह राकेश सिंह चन्द्र प्रदीप बाजपेयी सुधांशु मिश्रा संतोष गर्ग शिवा नायडू अभिनव तिवारी बद्री यादव कमल सिंह अभिषेक सिंह अकबार खान पंचराम सूर्यवंशी तज्जमुल हक लक्की यादव दिलीप सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे।